अभिलेखों में ध्वस्त, मौके पर मौजूद अवैध प्लाटिंग, कार्रवाई की मांग
मेरठ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मेरठ के किला परीक्षितगढ़ रोड इलाके में आकाशवाणी केंद्र, अब्दुल्लापुर के पास कृष्णा एनक्लेव कॉलोनी, ग्राम राली चौहान, देवलोक कॉलोनी आदि में लगभग ढाई सौ अवैध प्लाट, मकान और व्यावसायिक भूखंड बनाए जाने के संबंध में एफआईआर सहित अन्य कार्रवाई की मांग की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि यह जगह मेरठ मास्टर प्लान 2021 में पार्क तथा खुले स्थान के लिए नियत थी। मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा आरटीआई में दी गयी जानकारी के अनुसार इन अवैध कॉलोनियों को पूर्व में विभिन्न तिथियां को ध्वस्त कर दिया गया. इसके विपरीत इन कॉलोनी में बने अवैध मकान और दुकान की मार्केटिंग कर गैर जानकार ग्राहकों को बेचे जा रहे हैं।अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन अवैध कॉलोनियों को प्रदेश सरकार के एक मंत्री और एमडीए के एक अफसर का खुला संरक्षण बताया गया है जिसके कारण पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
No comments:
Post a Comment