श्री बालाजी मंदिर नौचंदी से निकली श्री राम नाम संदेश ध्वज एवं कलश यात्रा 

मेरठ । शनिवार को  नौचंदी ग्राउंड  स्थित श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में स्थित में तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव के द्वितीय दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम गीता ज्ञान संस्थान कुरुक्षेत्र से महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद  महाराज ने श्री राम ज्योति प्रज्वलित करके श्री राम नाम संदेश यात्रा का शुभारंभ किया ।


मंदिर संस्थापक पूज्य गुरुदेव पं नरेंद्र स्वामी  महाराज के साथ कार्यक्रम के मुख्य यजमान  नरेंद्र अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल,आशीष,कुशल द्वारा राम रथ का पूजन किया गया। मंदिर के महंत पंडित धीरज स्वामी  द्वारा  राम दरबार की मनमोहक अनुपम छवि की आरती की गयी 

 जीवन प्रबंधन आध्यत्मिक धर्म गुरु महंत आचार्य मनीष स्वामी ने कहा कि राममय संस्कृति से देश दुनिया मे युवाओं की अपने हिंदू सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा विश्वास एवं आध्यत्मिक प्रवृत्ति बढेगी।राम नाम संदेश यात्रा बालाजी मंदिर नौचंदी ग्राउंड से प्रारंभ होकर , गणेश मंदिर ,शांत स्मारक स्कूल चौराहा , होती हुई राजेन्द्र नगर गली न 3 से पुनः श्री बालाजी मंदिर नौचंदी पर समाप्त हुई।राम नाम संदेश ध्वज एवं कलश यात्रा द्वितीय दिवस कार्यक्रम में विशेष रूप से  घनश्याम गुप्ता, राजीव गुप्ता , आलोक गोयल,वरुण शर्मा ,ज्ञानेश्वर शर्मा,शोभित नेहा,प्रिया, विशाखा,श्वेता शर्मा मंदिर समिति से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts