महाविद्यालय का नाम बदल कर राज्यमंत्री दिेनेश खटीक की मॉ पर रखने पर सपा छात्रों ने कुलपति को घेरा
मेरठ। विवि की विकास परिषद में जेवर व हस्तिनापुर के दो महाविद्यालय का नाम बदल कर भाजपा नेताओं की माता पर रखने पर विवाद खडा हो गया है। शनिवार को एडवोकेट आदेश प्रधान के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति का घेराव करते हुए राज्य मंत्री की मा का नाम हटा कर देश के महान सपूतों कर रखने की मांग की है।
विवि द्वारा शुक्रवार को विवि की विकास परिषद की बैठक में हस्तिनापुर राजकीय महाविद्यालय का नाम वर्तमान राज्य मंत्री दिनेश खटीक के माता के नाम पर रखने की विवि द्वारा सहमति प्रदान की गई थी जिसके विरोध में एडवोकेट आदेश प्रधान व राजदीप विकल के नेतृत्व में कुलपति का घेराव करके इस प्रस्ताव की कड़ी निंदा की एवं राजदीप वीकल कहा कि क्षेत्र के महापुरुषों के नाम पर राजकीय महाविद्यालय का नाम होना चाहिए ।
एडवोकेट आदेश प्रधान ने कहा कि जो राजकीय कॉलेज का नाम दिनेश खटीक राज्य मंत्री की माता के नाम पर रखा गया है उसको तत्काल प्रभाव से निरस्त करें एवं देश के महान सपूतों के नाम पर रखा जाना चाहिए । एडवोकेट आदेश प्रधान ने चेतावनी दी कि अगर नाम नही बदला गया तो हम खुद नाम बदल देंगे। कुलपति से एक घंटा लगभग वार्ता हुई एवं वार्ता में कुलपति ने कहा की राज्य मंत्री दिनेश खटीक की तरफ से प्रस्ताव आया था जिसको हमने निरस्त कर दिया है ऐसा कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ है । हम सभी छात्रों ने मिलकर कुलपति से मांग की की हस्तिनापुर राजकीय महाविद्यालय का नाम गौरवशाली इतिहास एवं देश के वीर सपूतों एवं महापुरुषों के नाम पर होना चाहिए जिसमें मां पन्नाधाय गुजरी माता राजा में सिंह विजय सिंह पथिक किस नेत्र राजेश पायलट एवं श्री रामचंद्र विकल जी के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया । कुलपति के आश्वासन दिया कि छात्रों द्वारा जो प्रस्ताव दिया गया है उसे पर विचार करके शासन को भेज दिया जाएगा। अनुज जवाला, अंकुश नागर , ललित राणा ,अरुण खटाना , तालिब रिजवी , गुरदीप गुर्जर , निःशु प्रधान , वरुण सिरोहा , विशाल बसोया , आदि सामिल रहे ।
No comments:
Post a Comment