नए युग की नई दिवाली थीम पर श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ। इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज एल ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ में नए युग की नई दिवाली थीम पर श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन  किया गया और 1008 दीपों को प्रज्ज्वलित किया गया।

शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक  अरूण कुमार गुप्ता  विद्यालय अध्यक्ष मनीष प्रताप  करण प्रताप एवं प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने  राम चंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अरूण कुमार गुप्ता ने सभी छात्राओं को राम पत्रक बांटकर  प्रभु श्री राम चंद्र जी की भावना से प्रेरित किया। शिक्षिका श्रीमती निधि राजवंशी के निर्देशन में छात्राओं ने मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जायेंगे मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। संचालन अनुपम निधि एवं कार्यक्रम संयोजिका वन्दना सिंह ने किया। इस अवसर पर  प्रबंधक अरूण कुमार गुप्ता ने छात्राओं को अयोध्या में श्री राम मंदिर में श्री राम चंद्र  की प्रतिमा के विराजमान होने पर छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं छात्राओं को श्री राम चंद्र जी के जीवन के प्रेरक प्रसंग सुना कर सभी को प्रेरित किया। विद्यालय अध्यक्ष श्री मनीष प्रताप जी ने सभी छात्राओं को हार्दिक बधाई दी। पर्यावरण संरक्षक  पवन त्यागी ने सभी को राम मंदिर की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा  ने सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को नए युग की नई दिवाली थीम पर श्री राम चंद्र जी पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा

"" राम तुम्हारा दिव्यरूप नभ

मंडल को आलोकित करता।

पृथ्वी पर सब जीवन की वो

दुष्कर राह सुगम करता ।।

तुम एक ब्रह्म

अविनाशी साकार रूप धर

धरनी आए ।

पीड़ित मानवता का दंश मिटा,

सत्कर्मों के मार्ग सुझाए।" "

इस अवसर पर सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने श्री राम चंद्र पर मनमोहक भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।  प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने आए सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद किया। इस  अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं अनुपम निधि, अर्चना भास्कर, वन्दना सिंह, प्रमिला, अंबिका देवी, नफीसा खालिद, सुषमा बिंद, ज्योति, कनक शर्मा, निधि राजवंशी, संजू चौधरी, शशि प्रभा, दीपमाला, प्रेरणा, प्रियंका, स्वाति, मनु आदि उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts