उर्दू विभाग,सीसीएसयू की छात्रा उज्मा सहर ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की

मेरठ । गत 18 जनवरी को यूजीसी ने अपनी सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा नेट और जेआरएफ के परिणाम की घोषणा के अनुसार उज्मा सहर ने उर्दू विषय में नेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उज़मा सहर उर्दू विभाग में प्री-पीएचडी की छात्रा है। उनकी इस सफलता पर आज उर्दू विभाग ने एक समारोह आयोजित कर उन्हें बधाई दी है.

इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रो. असलम जमशेद पुरी ने उज़मा सहर को बधाई दी और उपस्थित छात्रों को कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने का आह्वान किया और कहा कि ईश्वर किसी की मेहनत को बर्बाद नहीं करता है। वह विषय या क्षेत्र सफलता की गारंटी नहीं देता है, लेकिन कड़ी मेहनत हर काम में सफलता की गारंटी देती है। उन्होंने छा‌त्र-छात्राओं को नेट और जेआरएफ के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं विशेषकर आईएएस, आईपीएस और पीसीएस आदि में शामिल होने का निर्देश दिया। दिल से कड़ी मेहनत करें और निश्चित रूप से सफलता आपकी किस्मत होगी।

डॉ. आसिफ अली ने कहा कि पढ़ाई और समय की पाबंदी के साथ-साथ परीक्षा देना और परीक्षा के लिए टाइम टेबल बनाना बहुत जरूरी है। अगर छात्र इन बातों का गंभीरता से पालन करें तो कोई कारण नहीं है कि नेट या जेआरएफ जैसी या किसी सरकारी परीक्षा, प्रतियोगिताओं में असफल हों।   इस अवसर पर डॉ. शादाब अलीम, डॉ. इरशाद सयानवी, डॉ. अलका वशिष्ठ ने भी उज्मा सहर को बधाई दी और अन्य विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान की।इस मौके पर हाजी मुहम्मद इरफान, मुहम्मद शमशाद, सईद अहमद सहारनपुरी, फरहत अख्तर, नुज़हत अख्तर, लाइबा, शाजिया परवीन, श्रुति सहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts