राम के नाम का छाप लगाने की होड़

राम नाम लिखकर बना हनुमान का चित्र

"सोशल मीडिया पर देखकर रामनाम की छाप लगाने पहुंचे भक्त"

"दूसरे दिन बड़ी संख्या में परिवार सहित"श्री रामोत्सव" में सम्मिलित हुए लोग"

मेरठ। ललित कला विभाग द्वारा "श्री राम उत्सव" का इतना सुंदर आयोजन विश्वविद्यालय में पहली बार हुआ है। एक तरफ जय श्री राम की मोहर लगाते हुए लोग वहीं दूसरी तरफ बड़े कैनवास पर "राम-राम" लिखकर हनुमान  की आकृति बनाते कलाकार... बहुत ही अद्भुत सुंदर दृश्य हैं जहां राम धुन पर झूम झूम कर लोग श्री राम का स्वागत कर रहे हैं। 

परिसर पूरी तरह से  "राममय" हो गया है लोग परिवार के साथ जिसमें बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं ललित कला विभाग पहुंचकर "राम नाम का छाप" लगा रहे हैं। ललित कला विभाग द्वारा किया गया यह आयोजन बहुत ही प्रशंसनीय है ऐसा  धीरेंद्र वर्मा, कुलसचिव, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने ललित कला विभाग में पहुंचने पर कहा। साथ ही उन्होंने  प्रोफेसर अलका तिवारी को बहुत-बहुत बधाई भी सुंदर आयोजन के लिए दी। मनीष मिश्रा ,मुख्य अभियंता, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने भी राम राम नाम लिखकर  हनुमान जी को आगे बढ़ाया। तथा राम नाम की मोर भी पीतांबर वस्त्र पर लगे। तथा ललित कला विभाग की भूरी भूरी प्रशंसाएं सुंदर "श्री राम उत्सव"के लिए की.

श्री राम उत्सव के तीसरे दिन  हनुमान  की विशाल तस्वीर सिर्फ राम-राम लिखकर बनाई गई जिसमें सैकड़ों व्यक्तियों ने राम-राम लिखकर इस पवित्र कार्य में अपनी आस्था अभिव्यक्त की और राम-राम लिखा। वही भारी संख्या में हॉस्टल के छात्र-छात्राओं ने कपतथा परिसर के कर्मचारियों ने परिवार सहित पधार कर राम नाम का पुण्य कमाया । वही परिसर के विभिन्न विभागों से विद्यार्थियों ने पहुंचकर राम धुन पर भक्ति भाव से झूम झूम कर नृत्य किया। कार्यक्रम समान व्यक्ति! का प्रोफेसरप्रोफेसर अलका तिवारी समन्वयक ललित कला विभाग ने बताया कि आज श्री राम महोत्सव के तीसरे दिन भारी संख्या में लोगों ने "श्री रामोत्सव" में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। काफी लोग तो सोशल मीडिया पर तथा समाचार पत्रों में राम उत्सव की धूम सुन और देखकर पहुंचे साथ  सेल्फी लेने और फोटो खींचने वालों का भी तांता लगा रहा। प्रोफेसर तिवारी ने कहा की यह उत्सव अलग-अलग तरीके से वर्ष भर ललित कला विभाग द्वारा मनाया जाएगा। इसके माध्यम से विभाग के शिक्षक और कलाकार भारत की धर्म संस्कृति के अनुपालन के लिए युवाओं को प्रेरित करेंगे। प्रोफेसर भूपेंद्र राना, डीएसडब्ल्यू ने विद्यार्थियों को इतनी सुंदर आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी इस अवसर पर डॉ शालिनी, डॉ पूर्णिमा, आरुषि, आकाश, आदि का सहयोग व उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts