अयोध्या के रूप में सजी सैंट्रल मार्केट में संध्या का आयोजन 

 मेरठ। शनिवार  को अयोध्या  रूप  में सजी मेन सेंट्रल मार्केट में आकर्षक साड़ी पर लगे राम दरबार पर, 5 बजे पत्रकारों को सम्मानित किया गया और महामंत्री जितेंद्र अग्रवाल, राकेश बंसल और निमित जैन (आकर्षक साड़ी) द्वारा सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त  किया गया।

 शाम  6 बजे भक्ति सांध्य, संध्या आरती रात्रि 9 बजे का आयोजन किया गया,  जिसमें राज्यसभा मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह चौहान, सांसद राजेंद्र अग्रवाल अग्रवाल , बीजेपी नेता विनीत शारदा , डॉ संदीप गर्ग (न्यूट्रिमा हॉस्पिटल) अतुल जैन, (जैना ज्वेलर्स) नवीन अरोड़ा (होटल हार्मोनी इन) , और कमल अग्रवाल जी (बिल्डर)सभी का मेन सेंट्रल मार्केट ने सभी का स्वागत किया गया।मेन सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के महामंत्री जितेन्द्र अग्रवाल  ने सभी को पटका पहनकर स्वागत किया। राकेश बंसल ने बताया इस दिन का हम लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे अब जाकर यह सपना पूरा हुआ है। उन्होंने बताया व्यापारियों की एकजूटता से शास्त्री नगर का सैटंल मार्केट पूरी तरह राममय हो गया है। यह पर पूरी तरह रामनगरी की झलक दिखाई दे रही है। 

 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts