गुरु रविदास जी ने अयोध्या में 33000 धर्मांतरित हिंदुओं को पुनः धर्म वापसी कराई थी - चरण सिंह लिसाड़ी
मेरठ 20 जनवरी। श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की बैठक शास्त्री नगर स्थित सेवानिवृत डीएसपी देवकरण केन के आवास पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम जीवन लाल ने की व संचालन मास्टर सत्यपाल सिंह पार्षद ने किया।
अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भव्य श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में समाज के सभी लोग अपने घरों पर दिए जलाएंगे, आतिशबाजी करेंगे एवं मिष्ठान का वितरण कर अपनी सहभागिता का निर्वहन करेंगे।
श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ चरण सिंह लिसाड़ी ने बताया कि गुरु रविदास जी ने अयोध्या में 33000 धर्मांतरित हिंदुओं को पुनः धर्म वापसी कराई थी। गुरु रविदास भगवान श्रीराम को स्वामी मानते थे।
राम जीवन लाल ने अध्यक्षता करते हुए बताया की गुरु रविदास जी को अपना आदर्श मानने वाले सभी अनुयायी आगामी 22 जनवरी को दिवाली से बडे त्यौहार के रूप में मनाएंगे।बैठक में देवकरण केन, डा चरण सिंह लिसाड़ी, रामजीवन लाल, पार्षद सत्य पाल सिंह, पूर्व पार्षद जग रोशन सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment