समितियों ने विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर परिचर्चा की

मेरठ।  लोहिया नगर,  स्थित मास्टर स्कूल आफ मैनेजमेन्ट काॅलेज व शास्त्री नगर, मेरठ स्थित दी एकेडमी (A Unit of MSM) स्कूल द्वारा आयोजित मास्टर स्कूल आफ मैनेजमेन्ट काॅलेज प्रांगण में तीन दिवसीय इण्टरनेशनल रिपब्लिक माॅडल यूनाईटेड नेशन्स  काॅन्फ्रेंस के दूसरे दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। काॅन्फ्रेंस में विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूल व काॅलेज से आये सभी प्रतिभागियों के शनिवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण रहा।

काॅन्फ्रेंस के दूसरे दिन इण्टरनेशनल रिपब्लिक माॅडल यूनाईटेड नेशन्स टीम के द्वारा संयुक्त राष्ट्र संस्था की कार्यप्रणाली के समान प्रतिभागियों की विभिन्न 14 समितियां बनायी गयी। इन समितियों ने विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर परिचर्चा की।यूएनएससी समिति द्वारा इजराइल-फलीस्तीन युद्ध में शांति स्थापना, लोक सभा समिति द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023, वर्ल्ड वार 3 समिति द्वारा जैविक युद्ध में जन-हानि, यूएनएचआरसी  समिति द्वारा रक्षाहीन आबादी हेतु आश्रय का अधिकार, डब्लयूएचओ  समिति द्वारा अल्प- आय परिवारों में स्वास्थ्य प्रणाली आदि विभिन्न समितियों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया। काॅन्फ्रेंस में IMRUN टीम के द्वारा प्रतिभागियों हेतु विभिन्न ट्रेनिंग सेशन्स आयोजित किये गये, जिससे प्रतिभागियों में मजबूत वैचारिक क्षमता, उचित नेतृत्व क्षमता, अवलोकन क्षमता, व समय प्रबन्धन आदि गुणों का विकास कर उनके आत्म-विश्वास में वृद्धि करनें का कार्य किया गया। निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिन के अंत में मशहूर गायक श्री सृंजाॅय बनर्जी व प्रसिद्ध गिटारिस्ट श्री राॅन के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी, जिसका सभी प्रतिभागियों व अन्य उपस्थित दर्शकगणों ने भरपूर आनन्द लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एम.एस.एम फाउन्डर  सुुधीर शर्मा , दी एकेडमी (A Unit of MSM) स्कूल चेयरपर्सन  स्मिता शर्मा , डायरेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सोम , डीन एकेडमिक्स एण्ड कार्पोरेट रिलेशन्स विदुषी शर्मा , आई.आर.एम.यू.एन. संस्थापक व अध्यक्ष  श्रेयश वार्ष्णेय ,  अरविन्द शर्मा , प्रो मोहित सती , प्रो सुहानी अग्रवाल , प्रो नीरज चौधरी , प्रधानाचार्या  सुमति सिंह , मो. आबिद ,  अल्का सिंह,  विजय लक्ष्मी, डाॅ. निधि शर्मा, शरद सिंह  व  बीना थाॅमस आदि का प्रमुख सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts