फिल्म ‘कंगुवा’ से बॉबी देओल का खूंखार लुक रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के जन्मदिन के अवसर पर उनकी आने वाली फिल्म कंगुवा से उनका लुक रिलीज हो गया है।
बॉबी देओल फिल्म ‘कंगुवा’ में अभिनेता सूर्या के साथ नजर आएंगे। बॉबी देओल के जन्मदिन के अवसर पर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म कंगुवा से बॉबी का पहला लुक जारी किया है। यूवी क्रिएशंस ने बॉबी का पहला लुक शेयर करते हुए लिखा, निर्दयी. ताकतवर, अविस्मरणीय। हैप्पी बर्थडे सर। फिल्म कंगुवा में बॉबी देओल उदरिन की भूमिका में दिखाई देंगे। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस खतरनाक लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment