एनएसएस का एक दिवसीय शिविर महात्मा गांधी अर्पित की श्रद्धाजलि 

  मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर  महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना सत्र 2023- 24 के प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । शिविर की शुरुआत महात्मा गांधी की फोटो पर प्राचार्या  डॉ.अलका चौधरी द्वारा माल्यार्पण कर के तथा पुष्प अर्पित करके किया गया। 

तत्पश्चात स्वयंसेविका हिबा ने गांधी के योगदान पर प्रकाश डाला। इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रीना चिकारा ने गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनके द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों का वर्णन किया तथा कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने में गांधी जी की अहम भूमिका रही है। प्राचार्या डॉ. अलका चौधरी  ने गांधी  को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करना तथा उसी भांति कार्य करना ही महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तत्पश्चात पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सुश्री स्मृति यादव ने नव पंजीकृत स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यप्रणाली, नियम,अनुशासन तथा उद्देश्य के विषय में विस्तार से बताया तथा मार्गदर्शन किया। इसी क्रम में शिविर में छात्राओं का माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया गया। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूजा राय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त स्वयंसेविकाएं मौजूद रही। शिविर के आयोजन में  संजीव महेश्वरी एवं  सुरेश का प्रमुख योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts