घने धुंध के कारण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
हापुड़ ।कोहरे के कारण हादसों की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को काेहरे के कारण डंफर ने एक रसगल्लों से भर एक ऑटों में टक्कर मार दी। जिसमे ऑटों में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। फरार डंफर चालक की तलाश करने में जुट गयी है।
मामला धौलाना-क्षेत्र के गुलावठी मार्ग का है।जहां जबरदस्त कोहरे के कारण रसगुल्ले से भरे एक ऑटो को पीछे से आए मिट्टी के डंपर ने टक्कर मार दी जिसमें ऑटो में सवार दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े और खून अधिक बहने के कारण दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सड़क हादसे के दौरान ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। जिसने भी इस दृश्य को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हुआ ।
No comments:
Post a Comment