शहीद मंगल पांड राजकीय महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  75 वां राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह द्वारा तिरंगा ध्वजारोहण करके इस राष्ट्रीय पर्व का शुभारंभ किया गया। प्रो. अनीता गोस्वामी ने निदेशक उच्च शिक्षा , उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा प्रेषित गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया।एन. सी. सी.इकाई की छात्राओं द्वारा निर्मित मोहक रंगोलियों  का अवलोकन प्राचार्य एवं महाविद्यालय प्राध्यापकों द्वारा किया गया।



 प्राचार्य तथा प्राध्यापक गणों द्वारा  सरस्वती पूजन और शहीद मंगल पाण्डे की प्रतिमा पर माल्यार्पण  करने के पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में सूर्य की सुनहरी धूप में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  कु. निक्की ने देशभक्ति गीत- ऐ मेरे प्यारे वतन... का मधुर स्वरों में गायन किया। वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. भारती दीक्षित ने अपने उद्बोधन में विकसित भारत 2047के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया।   प्राध्यापिका डॉ. राधा रानी ने मधुर स्वरों में देशभक्ति गीत- तेरी मिट्टी में मिल जावां ... गीत   का गायन किया।कु. किरन ने देशभक्ति गीत- मेरा मुल्क मेरा देश.. का गायन किया। कु. प्रियांशी ने- चक दे इंडिया गीत पर मनमोहक  नृत्य प्रस्तुत किया ।प्रो. लता कुमार ने छात्राओं को स्वच्छता और अनुशासन के लिए जागरूक किया।कु. सानिया ने - जलवा तेरा जलवा.. गीत पर सुन्दर नृत्य किया।कु. खुशी शर्मा ने प्रभावी भाषण दिया। छात्राओं हेतु कुछ लघु खेलों का आयोजन किया गया जिसमें अनेक छात्राओं ने प्रतिभागिता की। इसमें कु. सुहाना विजयी रही।

 महाविद्यालय प्राध्यापक गणों ने प्रसन्नता पूर्वक म्यूजिकल चेयर गेम में प्रतिभाग किया। इसमें  डॉ. सुशील कुमार ने प्रथम , डॉ.आशीष पाठक ने द्वितीय स्थान और  डॉ. नीता सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एनसीसी इकाई द्वारा एनसीसी अधिकारी लैफ़्टिनेंट लता कुमार के नेतृत्व में तिरंगा रैली का भी आयोजन किया गया। रैली का महाविद्यालय प्राचार्य ने तिरंगा के साथ शुभारंभ कर रवाना किया। रैली में प्रो. अनीता गोस्वामी ने सहभागिता की। समारोह के अंत में स्वैच्छिक श्रमदान के तहत महाविद्यालय की एनसीसी इकाई, रेंजर्स इकाई और एनएसएस इकाइयों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।महाविद्यालय प्राध्यापकों और कार्यालयकर्मियों ने भी स्वच्छता अभियान में योगदान किया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए रामायण में समुद्र पर पुल निर्माण के समय एक लघु गिलहरी द्वारा दिए गए योगदान के प्रसंग का उल्लेख करके छात्राओं को अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन समारोहिका डॉ. पूनम भंडारी ने किया। रिपोर्ट लेखन कार्य डॉ.नीता सक्सेना द्वारा किया गया।  अंत में मिष्ठान्न वितरण हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts