पश्चिमांचल डिस्काॅम ने हर्षाेउल्लास के साथ मनाया 75वां0 गणतंत्र दिवस
प्रबन्ध निदेशक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
उपभोक्ताओं को योजनाओं का लाभ देने और उपभोक्ता सेवा के लिये निरन्तर अग्रसर रहने के लिये किया आह्वान
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा 75वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोउल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। प्रबन्ध निदेशक श्रीमती चैत्रा वी. ने डिस्काॅम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात् सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय गान हुआ। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को निष्ठा शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाते हुये प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि भारत की सार्वभौमिकता तथा सत्यनिष्ठा बनाये रखने के लिये अपने कार्यालय के कार्य निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से करें।
प्रबन्ध निदेशक ने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि गणतंत्र दिवस सभी के लिये गौरव का उत्सव है। उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों से आह्वान किया कि डिस्काॅम को प्रगतिशील बनाने की दिशा में समर्पित प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा हमें उपभोक्ताओं की सेवा के लिये निरन्तर अग्रसर रहना चाहिए और ईमानदारी लगन व निष्ठा के साथ कार्य कर, डिस्काॅम को उन्नति के पथ पर अग्रसर करना चाहिए। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि डिस्काॅम ने राजस्व वसूली ‘एकमुश्त समाधान योजना‘ का लाभ उपभोक्ताओं को देने व उपभोक्ताओं को समय पर व सही बिल देने आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है।
गणतंत्र दिवस समारोह में प्रबन्ध निदेशक द्वारा राजस्व वसूली, वाणिज्यिक कार्य, दोषपूर्ण बिलों को सही करने आदि कार्यो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एकमुश्त समाधान योजना में सर्वाधिक राजस्व वसूली पर महेश उपाध्याय, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड मोदीनगर, वाणिज्यिक कार्यो में उल्लेखनीय कार्यो के लिए काशीनाथ यादव अधिशासी अभियन्ता(वाणिज्य), महेश चन्द्र विश्वकर्मा अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय मवाना, अजय कुमार यादव अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बुलन्दशहर को ओ.टी.एस. में राजस्व वृद्धि, शोभित कुरील अधिशासी अभियन्ता विद्युत परीक्षण खण्ड-शामली, राजीव भट्ट अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय परीक्षण खण्ड सहारनपुर को आई.डी.एफ प्रकरणों में कमी लाने हेतु, सोनम सिंह अधिशासी अभियन्ता(वाणिज्यि) को वाणिज्यिक कार्य हेतु, अतुल यादव उपखण्ड अधिकारी-प्रथम अन्तर्गत विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-द्वितीय मुरादाबाद, आदित्य प्रकाश दिवाकर उपखण्ड अधिकारी अगवानपुर अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड- द्वितीय मुरादाबाद, संजीव कुमार रवि उपखण्ड अधिकारी दलपतपुर अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड- द्वितीय मुरादाबाद, राजीव सिंह कटियार उपखण्ड अधिकारी अन्तर्गत पिपलसियाना विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय मुरादाबाद एवं सतेन्द्र कुमार उपखण्ड अधिकारी मझोला विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम मुरादाबाद को भार वृद्धि हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संजय जैन निदेशक(वाणिज्य), स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक(वित्त) एस.के पुरवार निदेशक(कार्मिक एवं प्रब0), एनके मिश्र निदेशक(तकनीकी), एलके गुप्ता पूर्व निदेशक(वित्त),एकेत्यागी अधीक्षण अभियन्ता(मुख्यालय) आदि वक्ताओं ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विचार प्रकट किये। पीसी कोठारी सिनियर अकाउन्ट आफिसर के पुत्र मास्टर गरवित द्वारा पियानों पर राष्ट्रीय गीत की मंत्रमुग्ध प्रस्तुति दी गई जिसे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज कुमार जैन अधीक्षण अभियन्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर धीरज सिन्हा, मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र मेरठ, बीएल मौर्य मुख्य अभियन्ता, एके त्यागी अधीक्षण अभियन्ता(मुख्यालय), जमील अहमद खान अधीक्षण अभियन्ता, राजीव कुमार अग्रवाल अधीक्षण अभियन्ता, पंकज केला अधीक्षण अभियन्ता, राहुल नन्दा अधीक्षण अभियन्ता, एस के गर्ग अधीक्षण अभियन्ता, संजय कुमार गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता, राजीव गर्ग अधीक्षण अभियन्ता विद्युत भण्डार मण्डल मेरठ, गौरव कुमार अधिशासी अभियन्ता(मुख्यालय), अजय कुमार अधिशासी अभियन्ता, योगेश कौशिक अधिशासी अभियन्ता, रवि कुमार अधिशासी अभियन्ता, प्रेमलता सिंह अधिशासी अभियन्ता, अलका तोमर क्रीडा अधिकारी, पीसी कोठारी, संजय मौर्यअवर अभियन्ता(मुख्यालय), सुनील कुमार अवर अभियन्ता(मुख्यालय),बिजेन्द्र कुमार अवर अभियन्ता(मुख्यालय), जोगेन्द्र कुमार अवर अभियन्ता(मुख्यालय), बिजेन्द्र आदि अधिकारी/अधिकारीकगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment