विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य- कंपना पांडे
कंकरखेड़ा। सरधना रोड स्तिथ पायल फर्नीचर के सामने सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी व लाइफलाइन चैरिटेबल ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार संघ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल ने फीता काट कर किया ।
संस्था अध्यक्ष कल्पना पांडेय का कहना है कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है, साथ ही रक्तदान करने से मनुष्य की हृदय संबधी रोगों का खतरा भी कम होता है। लाइफलाइन चैरिटेबल ब्लड सेंटर के डायरेक्टर विवेक मलिक का कहना है कि रक्तदान के माध्यम से हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य मे सुधार होता है । संस्था उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी जरूरतमंद को संजीवनी देने का कार्य कर सकता है । इस अवसर पर अध्यक्ष कल्पना पांडे ,सचिव अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन, महामंत्री रोहित पंवार, कैंट अध्यक्ष ऋषभ सिंह, पल्लवपुरम उपाध्यक्ष तोषी सिंह, ज्योत्सना सिंह, राहुल सांगवान , ब्लड सेंटर से रोहित चौहान, एडवोकेट प्रदीप कुमार, सोनू त्यागी आदि का विशेष सहयोग रहा ।
No comments:
Post a Comment