गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों व शिक्षकों ने ली अखंड भारत की शपथ

 मेरठ। के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों व शिक्षकों ने अखंड भारत की शपथली । विद्यालय में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय को तिरंगे के रंग के गुब्बारे व झंडों से सजाया गया। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन  गजेंद्र सिंह धामा एवं रोटरी क्लब के अन्य गण-मान्य सदस्य थे, जिनका विद्यालय के वाइस चेयरमैन तेजेंद्र खुराना, मनमीत खुराना,  हरनीत खुराना तथा प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य  ने ध्वजारोहण कर तिरंगे के रंग के गुब्बारे आकाश में छोड़े तथा "राष्ट्रीय गान" गाकर भारत की संप्रभुता व अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति के रंग में रंगे गीत एवं आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने अपने भाषण में गणतंत्र दिवस का इतिहास एवं महत्व भी बताया।अंत में मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य  ने अपने वक्तव्य में छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्हें देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts