टेंट हायरर्स एंड डेकोरेटर्स एसो. निशुल्क बाजार व मौहल्लों फूलों व अन्य सामान से सजाएंगे
मेरठ। मेरठ टेंट हायरर्स एंड डेकोरेटर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी सभा का आयोजन गढ़ रोड स्थित रोमन एंपायर बैंक्विट हॉल में किया गया। सभा की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने की व संचालन महामंत्री सुशील गर्ग ने किया। सुशील गर्ग ने बताया कि 22 तारीख को अयोध्या में होने वाली श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तय किया गया कि सभी टेंट व्यवसायी अपने सामान से अपने प्रतिष्ठान अथवा अपने निवास के पास चुन्नी व फूलों से अपने बाजार अथवा मोहल्ले को सजाएंगे , जिसका वह कोई शुल्क नहीं लेंगे ।
व्यवस्था बनाने के लिए लेबर का पैसा उक्त बाजार से अथवा निवासियों से लिया जाएगा । इस मौके पर अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि संस्था की ओर से अभिनंदन बैंक्विट हॉल जागृति विहार में 22 तारीख की दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर नवीन अग्रवाल, सुशील गर्ग, अपार मेहरा, विपुल सिंघल, रजत गुप्ता, मयंक कंसल, पवन अरोड़ा, अतुल गर्ग, राजीव सिंह, संजीव मित्तल, अनिल कुमार, जय कुमार , दया सागर, ओम पल सिंह, मुकेश बंसल, देवेंद्र गोयल, मुकुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment