प्रबन्ध निदेशक ने पैरा एथलेटिक खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई दी
मेरठ। प्रबन्ध निदेशक, चैत्रा वी. ने पणजी, गोवा में आयोजित 22वीं नेशनल पैरा एथलेटिक चैम्पियनशिप 2024 में सिल्वर मेडल जीतने पर पैरा एथलेटिक खिलाड़ी फातिमा खातून को शुभकामनाएं दी।
फातिमा खातून रादना इनायतपुर किठौर, मेरठ की निवासी है और विद्युत जानपद वितरण खण्ड मेरठ में कैम्प एसिसटेंन्ट के पद पर तैनात है। पैरा एथलेटिक खिलाड़ी फातिमा खातून ने जैवलिन और डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में दो सिल्वर मेडल प्राप्त किये है। प्रबन्ध निदेशक ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और निगम का नाम गौरवान्वित करने पर सराहना की है। उन्होंने कहा है कि उनकी इस सफलता से कई खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर एन०के० मिश्र निदेशक (तकनीकी),अलका तोमर क्रीडा अधिकारी, बिजेन्द्र सिंह एवं मांगेराम आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment