श्री राम प्राण प्रतिष्ठा आनंदोत्सव में  निशुल्क संजीवनी बूटी कैंप और भजन संध्या का आयोजन 

 मेरठ। शीश का दानी समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा न्यू हनुमान पुरी भारत माता मंदिर  में  श्री राम प्राण प्रतिष्ठा आनंदोत्सव में  निशुल्क संजीवनी बूटी कैंप और भजन संध्या का आयोजन किया गया ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल ने बताया कि जैसे हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी के प्राण बचाए थे वैसे ही फिजीयोथैरपी और प्राकृतिक जड़ी बूटियां के माध्यम से असाध्य रोग को भी दूर किया जा सकता है। डॉ. मीनाक्षी और डॉ. प्रशुक द्वारा फिजियोथैरेपी और असाध्याय रोगों के लिए जड़ी बूटियां की  जानकारी दी गई ।इसके साथ- साथ सुप्रसिद्ध भजन गायक आचार्य बृज किशोर तिवारी द्वारा गाए गए भजनों द्वारा वहां उपस्थित सभी श्रद्धालु झूम उठे। कार्यक्रम का कुशल संचालन सचिव सुशील गुप्ता पायल गुप्ता राधा सिंघल द्वारा किया गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल के साथ पार्षद  सुमित शर्मा ,उत्तम सैनी ,अंशुल गुप्ता ,और ट्रस्ट के पदाधिकारी  हिमानी गुप्ता , नीतू गुप्ता ,मंजू गुप्ता , पूनम गुप्ता,प्रभा विश्नोई , अंजना गुप्ता, दिशी, शशी,डा० मनोज गोयल , बिंदु ,विमलेश, कविता ,रेशू  नीरज शर्मा , खुशीराम आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts