युवाओं को कराई मतदाता शपथ ग्रहण

मेरठ ।बुधवार को। ललित कला विभाग ,चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस की पूर्व संध्या पर छात्र-छात्राओं ने बृहद स्तर पर डिजिटल माध्यम से पोस्टर बनाए व स्लोगन  का अंकन किया। और मानव श्रृंखला बनाकर हाथों में पोस्ट व स्लोगन लेकर जन समूह को मतदान की प्रति जागरूक किया ।

विभाग की समन्वयक प्रोफेसर अलका तिवारी  ने कहा कि  भावी   मतदाताओं को निष्पक्ष निस्वार्थ तथा बिना किसी लालच के सही उम्मीदवार को वोट देने के लिए प्रेरित किया।  उन्होंने युवाओं को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण भी कराई गई। वोट है अनमोल नहीं लेंगे इसका मोल, एक वोट में बड़ी शक्ति, मिले उसकी जीत पक्की, तथा वोट फॉर इंडिया। आदि स्लोगन के साथ छात्रों को जागरूक तथा मतदाता संबंधी "वोट फॉर इंडिया" "मतदान" करों, "मतदान" करो, अपने "मत" का मत "दान" करो , के नारे लगाए तथा मानव श्रृंखला बनाकर छात्र-छात्राओं ने जनसमूह  को वोट देने के प्रति कर्तव्य व अधिकार का संदेश दिया ।इस अवसर पर विभाग के सभी छात्र उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ ,डा शालिनी धामा ,आकाश कुमार,  आरूषी जैन, संजय कुमार, सुदेश कुमार आदि का पूर्ण रूप से सहयोग रहा। मानसी, वृन्दा , फैजां, गरिमा, फिजा, समीना ,शिवानंद, सिद्धार्थ, तेजस, आकांक्षा, कहकशां, मेघा, सौरभ,गौरांगी ,रिद्धिमा, युगांशी, मनु, कशिश, अर्चिता, आदि न्यू उपस्थित होकर मतदान कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts