राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन 

मेरठ। बुधवार को इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज, एल ब्लॉक, शास्त्रीनगर  में   राष्ट्रीय बालिका दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला समाज कल्याण से  खुशबू शर्मा  का विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा  ने स्वागत किया।  खुशबू शर्मा  ने सभी छात्राओं को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया। प्रधानाचार्या ने सभी छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया | मंच का संचालन विद्यालय प्रवक्ता अनुपम निधि ने एवं कार्यक्रम का संचालन संयोजिका वन्दना सिंह ने किया | प्रधानाचार्या  ने छात्राओं को बताया

घर की मुस्कान होती है बेटियाँ,

माँ-बाप की जान होती है बेटियाँ,

मुसीबत में खड़ी पास होती है बेटियाँ,

सोचो कितनी महान होती है बेटियाँ

प्रधानाचार्या डॉ० मृदुला शर्मा  ने कहा भारत में बेटियों के भेदभाव से लड़ने के लिए और इन सारी चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत की गई। राष्ट्रीय बालिका दिवस का मुख्य उद्देश्य भारत में बेटियों को उनके जन्म का अधिकार दिलाना है तथा जन्म के बाद उन्हें स्वतंत्रता और समानता के अधिकार देकर उनकी रक्षा करनी है।   इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं अनुपम निधि, वन्दना सिंह, अंबिका देवी, निधि राजवंशी आदि उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts