मसूरी के बदमाशों ने की थी बुजुर्ग अकाउंटेंट से लूट,चार गिरफ्तार
शराब व खर्चे के लिए देते थे लूट की घटना को अंजाम
मेरठ। थाना गंगानगर में मवाना रोड नंगली ईशा गांव में बुजुर्ग सेवानिवृत्त अकाउंटेंट के यहां लूट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मवाना रोड पर नंगली ईशा गांव में आठ जनवरी को हथियारबंद चार बदमाशों ने मवाना चीनी मिल के सेवानिवृत अकाउंटमेंट वेदप्रकाश सिंह व उनकी पत्नी को घर में बंधक बनाकर 40 हजार की नगदी और जेवर लूट ली थी।इस मामले में क्राइम ब्रांच, सर्विलांस व थाना पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में थी। इंचौली पुलिस ने लूट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार किए है। चारों बदमाश मसूरी गांव के रहने वाले हैं। चारों ने खर्चे व शराब के लिए वारदात की।


No comments:
Post a Comment