रंगदारी न देने पर परिवार पर बदमाशों ने  किया जानलेवा हमला

नकदी और ज्वैलरी लूटकर भाग रहे बदमाशों में एक की लोगों ने पकड़कर कर दी पिटाई

मेरठ।रोहटा में पांच लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे बदमाशों को रंगदारी की रकम न देना एक परिवार को उसे वक्त भारी पड़ गया। जब बदमाशों ने लूट के इरादे से परिवार पर धावा बोल दिया, और घर में रखी नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर बदमाश पीड़ित परिवार पर जानलेवा करते हुए भागने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर एक बदमाश को दबोच लिया और जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया।

कस्बा रोहटा के रहने वाले विजेंद्र पुत्र शीशराम ने बताया कि उसके बेटे भूरा के मोबाइल नंबर पर काफी समय से कुछ युवक फोन कर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। बिजेंद्र ने बताया कि रंगदारी न देने पर आरोपी उसके बेटे व परिवार के लोगों को हत्या की भी धमकी दे रहे थे। पीड़ित का कहना है बेटे भूरा ने आरोपी बदमाशों को रंगदारी देने से इनकार कर दिया तो 28 जनवरी की रात करीब दो बजे बदमाश सफारी कार से उनके घर पर पहुंच गए और घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने घर में रखी नगदी और सोने चांदी के जेवरात लूट लिए आरोप है कि इस दौरान परिवार के लोगों ने आरोपी बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

बदमाशों के हमले में विजेंद्र और बेटा भूरा गंभीर रूप से घायल हो गया, परिवार के लोगों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए, और मौके से भाग रहे एक बदमाश को पकड़ लिया जिसके बाद बदमाश की जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया था।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि बदमाश अब पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसी के चलते पीड़ित परिवार सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा और बदमाशों से परिवार की जान का खतरा बताते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने थाना पुलिस को कार्यवाही का आदेश दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts