जय श्रीराम के नारों से गूंजा आईआईएमटी परिसर
- आईआईएमटी के छात्रों को वितरित की गईं प्रभु श्री राम की तस्वीर
मेरठ। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की कल्पना पूर्ण होने के बाद जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ रहा है देश भर में प्रभु श्रीराम का नाम गूंजने लगा है। ऐसे में आईआईएमटी विश्वविद्यालय भी प्रभु श्रीराम की भक्ति में ओत-प्रोत हो रहा है।
शुक्रवार को आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल ने छात्रों को प्रभु श्रीराम की तस्वीर भेंट कीं। छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ0 मयंक अग्रवाल ने कहा कि प्रभु श्रीराम की तस्वीर को अपने पास रखने के साथ ही उसके चरित्र को स्वयं के जीवन में आत्मसात करना होगा। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पर्व को हम सभी को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाना है। इस शुभ अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय में निरंतर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment