कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। महाविद्यालय में युवा सप्ताह समारोह के समापन पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा एक कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन डॉ राधा रानी एवं डॉक्टर शालिनी वर्मा द्वारा किया गया। कविता पाठ में महाविद्यालय की समस्त संकाय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया । कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी संजना MA द्वितीय स्थान यशिका MA तथा तृतीय स्थान वर्णिका B.Ed ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर लता कुमार एवं डॉक्टर नीता सक्सेना रहे। विजय छात्रों को बधाई देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह जी ने कहा कि हमें विवेकानंद के विचार "उठो जागो और लक्ष्य को प्राप्त करो" को अपने जीवन में उतारना चाहिए तभी हम अपने जीवन में सफल बना सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रोफेसर स्वर्णालता कदम डॉक्टर मनीषा भूषण डॉक्टर पारूल मलिक ने अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शालिनी वर्मा द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment