मुठभेड़ में घायल बदमाश बिलाल की मौत

 मेडिकल अस्पताल में दम तोड़ा, परिजनों में मचा कोहराम 

मेरठ।मवाना में पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बदमाश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पीएम के  लिए भेज दिया है। 

 मवाना थाना पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मंगलवार को मुठभेड में गिरफ्तार बदमाश की बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने फरार दो बदमाशों को बुधवार को गिरफ्तार किया था। इनके पास से आई 20 कार बरामद  की। मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में बदमाश बिलाल पुत्र अबरार निवासी खतौली मुजफ्फरनगर को पेट में गोली लगी थी। उसको मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार शाम को उसकी मौत हो गई। वहीं, मवाना थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान  बदमाश अब्दुल समद पुत्र मुन्ना निवासी खतौली को भी गिरफ्तार किया गया था।

दो बदमाश औसामा पुत्र मईनुद्दीन व शोएब अंसारी पुत्र नईम अंसारी निवासीगण खतौली भागने में सफल रहे थे। इन दोनों को बुधवार को पकड़ लिया गया है। बदमाशों के पास से आई 20 कार और सात नंबर प्लेट, दो तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

 वही मेडिकल कालेज के पीएम हाऊस पर परिजनों ने आरोप लगाया है। बिलाल केा फर्जी तरीके फंसाया गया। जिसके कारण उसे हमें खाेना पड़ा है।  वह तो सब्जी बेचता था। उसे किसी ओर बचाने के लिए मोहरा बनाया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts