युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ,पंखे से लटका मिला शव
परिजनों ने लगया हत्या का आरोप
मेरठ। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के नंगला चांद गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सुबह उठकर जब परिजनो ने देखा तो दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आत्महत्या करने वाली युवती डाॅली उम्र 19 वर्ष थी। वह नंगला चांद गांव मे अपने चाचा व चाची के पास रहती थी, जबकि उसके माता पिता बाहर रहकर काम करते हैं। परिजनों के अनुसार डाॅली प्रतिदिन के तरह सुबह उठ जाती थी।बुधवार को कमरे का दरवाजा नही खुला तो उन्होने कमरे को खुलवाना चाहा लेकिन अंदर से कुंडी लगी थी। गेट न खुलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो भीतर डाॅली का शव पंखे से लटका हुआ मिला। उसके गले मे साड़ी का पल्ला बंधा हुआ था। शव को नीचे उतारा गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका के भाई ने दो महिलाओं समेत चार लोगों पर फांसी लगाकर हत्या करने को आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।


No comments:
Post a Comment