वेंक्टेश्वरा संस्थान में 75वें गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण कर प्रभात फेरी निकाली 

 प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प से अयोध्या में भव्य मन्दिर निर्माण, कश्मीर  से धारा 370 का हटाना, जी0-20 की अध्यक्षता समेत तमाम ऐतिहासिक कारणों से यह 75वॉ गणतन्त्र दिवस अब तक का सबसे यादगार दिवस-डा. सुधीर गिरि 

मेरठ।  राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में 75वॉ गणतन्त्र दिवस बहुत ही धूमधाम से बनाया गया। वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के ऐतिहासिक तिरंगा मैदान में समूह चैयरमैन डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे आदि ने हजारों छात्र-छात्राओं के साथ एक सौ एक (101) फीट ऊंचा तिरंगा फहराकर एवं परेड की सलामी लेकर शानदार तरीके से इस ऐतिहासिक दिन को सेलीब्रेट किया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने एक से एक बढकर देशभक्ति की शानदार प्रस्तुतियां देकर 75वें गणतन्त्र दिवस को यादगार बना दिया।


श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के ऐतिहासिक तिरंगा मैदान पर 75वें गणतन्त्र दिवस समारोह का शुभारम्भ समूह चैयरमैन डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सी.ई.ओ अजय श्रीवास्तव, कुलसचिव पीयूष पाण्डे आदि ने भारत मॉ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं एक सौ एक फीट ऊंचा तिरंगा फहराकर किया। इसके बाद संस्थान की छात्राओं ने देश रंगीला रंगीला-देश मेंरा रंगीला, तेरी मिट्टी मे मिल जॉवा- गुल बनके मे खिल जॉवा, कहते हमको प्यार से इण्डिया वाले- दुश्मन के छक्के छुडा दे हम इण्डिया वाले समेत एक दर्जन देश भक्ति के तरानो पर शानदार प्रस्तुतियां देकर इस समारोह को यादगार बना दिया।


75वें गणतन्त्र दिवस पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करने हुये मुख्य अतिथि समूह चैयरमैन डा. सुधीर गिरि ने कहा की यह 75वॉ गणतन्त्र दिवस बेहद खास है।जी.-20 की अध्यक्षता, कश्मीर से धारा-370 का हटना एवं सैकडों वर्षोें से प्रतिक्षारत राम मन्दिर का भव्य निर्माण इस गणतन्त्र दिवस को ऐतिहासिक एवं बेहद खास बनाता है। 

गणतन्त्र दिवस समारोह को प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी एवं कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोडा, कुलपति डा. राकेश यादव, डा. राजेश सिंह, डा. एस. एन. साहू, डा. लक्ष्मण सिंह रावत, डा. दिव्या गिरधर, डा. मेाहित शर्मा ,एस.एस. बघेल, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. सी.वी. सिंह, डा. तेजपाल सिंह  अरूण कुमार गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानियॉ, मारूफ चौधरी, मेरठ परिसर निर्देशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts