गणतंत्र दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले किए गए सम्मानित 

विशेषज्ञ चिकित्सकबीपीएमबीसीपीएमआशाएएनएम और आशा संगिनी सम्मानित 

 

हापुड़, 27 जनवरी, 2024 मिशन निदेशकराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जनपद में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले चिकित्सकबीपीएमबीसीपीएमसस्टाफ नर्सएएनएमआशा संगिनी और आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील त्यागी के निर्देशन में सीएमओ कार्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सीएमओ डा. सुनील त्यागीपरिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. प्रवीण शर्मा और जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सतीश कुमार ने अपने कर कमलों से यह पुरुष्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में सभी एमओआईसीविशेषज्ञ चिकित्सकअपर शोध अधिकारी आनंद कुमार यादवमेटरनल हेल्थ कंसलटेंट अनिल कुमार और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।   

डीपीएम सतीश कुमार ने बताया - वित्तीय वर्ष 2022-23 और जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा -2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और महिला नसबंदी विशेषज्ञ डा. रेखा शर्मा (संयुक्त जिला चिकित्सालयडा. दीप्ति मल्लिक (सीएचसी-हापुड़)डा. मंजू शर्मा (जच्चा-बच्चा केंद्र- पिलखुवा) और डा. ईशा सोनी (सीएचसी- गढ़मुक्तेश्वर) के साथ ही पुरुष नसबंदी विशेषज्ञ डा. ओशो राधे (सीएचसी- धौलाना)डा. सुनील कुमार (सीएचसी-पिलखुवा) और डा. दीपक चतुर्वेदी (पीएचसी -कस्तला) को पुरुष्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

 डीपीएम ने बताया - सीएचसी- हापुड़ पर तैनात मशकूर अहमद (ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक-बीपीएम),  मोहित गोस्वामी (ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर- बीसीपीएम) और शान मोहम्मद (बीएएम)सीएचसी -सिखेड़ा पर तैनात अफजल अहमद (बीपीएम)रविंद्र कुमार (बीसीपीएम) और मोहित कुमार (बीएएम) एवं गढ़ मुक्तेश्वर -सीएचसी पर तैनात डीपी शर्मा (बीपीएम) व अरुण कुमार (बीसीपीएम) के साथ ही सीएचसी धौलाना पर तैनात ज्योति (बीपीएम) और शबनम (बीसीपीएम) को सम्मानित किया गया है।

नसबंदी के लिए सर्वाधिक प्रेरित करने वाली आशा के रूप में कविताराधासीमा और मिशलेश लाली को और एएनएम के रूप में शालिनीरश्मि मलिकअंजलिप्रीति और शीतल को सम्मानित किया गया है। सर्वाधिक दीर्घकालीन अस्थाई गर्भ निरोधक (पीपीआईयूसीडी) लगाने वाली स्टाफ नर्स सोमरतारजनी और सुनीता के साथ ही चिकित्साधिकारी डा. बिशाखा को भी पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। पीपीआईयूसीडी लगवाने के लिए प्रेरित करने के मामले में आशा कार्यकर्ता गीतारामेश्वरीऔर जयवती सम्मानित हुईं। 

सर्वाधिक तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्जशन “अंतरा” लगाने के लिए एएनएम रजनीसपना और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ननकीमीनाक्षी और ज्योति शर्मा को सम्मानित किया गया है। परिवार नियोजन कार्यक्रम में सर्वाधिक सहयोग करने वाली आशा संगिनी के रूप में नरेंद्री (ततारपुर)बबीता (धौलाना)सीमा त्यागी (झड़ीना) और सीमा (सिंभावली) को सम्मानित किया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts