भारतीय जीवन बीमा निगम के 69वें राष्ट्रीयकरण दिवस पर पॉलिसी धारक सम्मान सम्मारोह

 मेरठ। भारतीय जीवन बीमा निगम के 69वें राष्ट्रीयकरण दिवस के अवसर पर,  साकेत स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल कार्यालय मेरठ परिसर से प्रातः 11:00 बजे एक प्रचार वाहन को वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री प्रवीण मित्तल एवं कर्मचारी संगठन नॉर्थ सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज फेडरेशन के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के अध्यक्ष साथी संजीव कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वाहन को, भारतीय जीवन बीमा निगम का राष्ट्र निर्माण में योगदान, पंचवर्षीय योजनाओं में निगम के योगदान तथा निगम की नई पॉलिसी "जीवन उत्सव " के बैनरों से सजाया गया। NCZIEF अध्यक्ष साथी संजीव शर्मा ने बताया कि 19 जनवरी 1956 को भारत की 245 से अधिक प्राइवेट कंपनियों को एक करके राष्ट्रीयकृत भारतीय जीवन बीमा निगम के गठन करने के लिए अध्यादेश लाया गया था। उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम का गठन 1956 में मात्र 5 करोड़ की पूंजी से किया गया था जो आज 46 लाख करोड रुपए का वट वृक्ष बनकर देश के विकास में महती भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रचार वाहन मंडल कार्यालय से चलकर ग्राम जानी खुर्द तक गया, जहां ग्राम प्रधान  वेदपाल फौजी की अगुवाई में एक सभा का आयोजन, सी एल एम इंटर कॉलेज जानी में किया गया, सभा में 10 वरिष्ठ पॉलिसी धारकों का सम्मान किया गया तथा इस सभा में निगम के कर्मचारियों द्वारा भारतीय जीवन निगम से संबंधित जानकारी दी गई तथा बीमा संबंधी जिज्ञासाओं का निदान किया गया।

सभा में मेरठ मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक द्वारा बताया गया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी के मूलधन, बोनस की गारंटी भारत सरकार की होती है। उन्होंने यह भी बताया कि LIC का दावा भुगतान लगभग शत प्रतिशत है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष साथी आशीष गोयल एवं संचालन महामंत्री अनुराग शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मेरठ मण्डल के विपणन प्रबंधक श्री विवेक त्यागी, राजेश कुमार एवं प्रबंधक विक्रय,राजेश गंभीर उपस्थित रहे। कार्यक्रम साथी सुरेंद्र कुमार, राजीव शर्मा, वाई के कंसल, राकेश मोहन, अंकुर पटेल, संजय वर्मा, धर्मेंद्र गुलाटी एवं पवन शर्मा, राकेश आदि साथियों के अलावा जानी खुर्द व आसपास के गांवो के 200 से अधिक लोगों की उपस्थिति ने सफल बनाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts