पुलिस मुठभेड में पुलिस ने 25 -25 हजार के दो बदमाशो को दबोचा 

 मेरठ। मवाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नासरपुर गांव की ओर से आ रहे दो बदमाशों को भुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है। पकड‍़े गये बदमाशों पर पहले से ही 25 -25 हजार रूपये का  इनाम घोषित था। पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार व चोरी की बाइक को बरामद किया है। 

रात्रि में थाना मवाना पुलिस व सर्विलांस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित बदमाश कोई घटना करने के उद्देश्य से नासरपुर ग्राम की ओर से कुडी कमालपुर नहरपुल की तरफ आ रहे है। उक्त सूचना पर थाना मवाना पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए कुडी कमालपुर नहर पुल के पास बैरियर लगाकर सघन चैकिंग करने लगे तो चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को आता देख शक होने पर रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया तथा तेजी से मोटर मोडकर पीछे मोड़कर भागने लगे जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तथा नासरपुर नहर पुल से कुडी कमालपुर नहर पुल के बीच गंगनहर की पटरी पर घेरकर पकडने का प्रयास किया गया तो मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पुनः जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में मोटर साईकिल सवार एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और बाईक सवार बदमाश मोटर साईकिल से गिर गये। शेष दो बदमाश खेतों की तरफ भाग गये जिनका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करते हुये भागे हुये बदमाशों में से एक बदमाश जितेन्द्र पुत्र राजू गिरी निवासी ग्राम अलीपुर आलमपुर थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ को पकड लिया तथा एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा। घायल बदमाश की पहचान आकाश उर्फ हर्ष गिरी पुत्र संजय गिरी निवासी  अलीपुर आलमपुर थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ के रूप में हुई। घायल बदमाश आकाश उर्फ हर्ष गिरी को उपचार हेतु तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts