टैप्स क्रिकेट अकादमी ने मैच को 24 रनों से जीता
मेरठ। फर्स्ट पंचवटी अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच बृहस्पतिवार को आईटीआई क्रिकेट अकादमी व टैप्स क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। जिसमें टैप्स क्रिकेट अकादमी ने मैच को 24 रनों से जीता।
टैप्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 8 विकेट खोकर आईटीआई को 208 रनों का लक्ष्य दिया। चिराग चौहान 37 साहिल सैनी 29 कृष गुप्ता 28 व श्रीकांत प्रजापति ने 22 रनो का योगदान दिया। आईटीआई के गेंदबाज, अक्षत आर्यन ने दो-दो व यस योनित नौशाद ने एक-एक विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई की टीम 37.चार ओवरों में 183 रनों पर ऑल आउट हो गई ।इशांत शर्मा 34 आयुष तोमर 28 ऋषभ शर्मा 27 भव्य तोमर 24 सास्वत 23 व यश कुमार ने 20 रन बनाए। टैप्स के गेंदबाज, प्रियांशु 4 युवराज त्यागी दो व नमन परदेसी ऋषभ राणा ने एक-एक विकेट लिये। टैप्स क्रिकेट अकादमी ने मैच को 24 रनों से जीता।मैच के मैन ऑफ द मैच रहे प्रियांशु को क्रिकेट कोच अनंत बिश्नोई कोच उमेश कुमार ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।


No comments:
Post a Comment