•  अनुरक्षण माह के तहत प्रबन्ध निदेशक ने किया बिजलीघरों का औचक निरीक्षण

मेरठ। पश्चिमांचल डिस्काॅम के विभिन्न 33/11 केवी उपकेन्द्रों के अन्तर्गत विद्युत लाईनों, उपकेन्द्रों पर स्थापित पावर परिवर्तकों, उपकरणों एवं वितरण परिवर्तकों के अनुरक्षण कार्यों का निरीक्षण, डिस्काॅम मुख्यालय द्वारा नामित अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। अनुरक्षण माह के तहत प्रबन्ध निदेशक,चैत्रा वी. द्वारा 33/11 केवी सबस्टेशन जोला एवं 33/11 केवी सबस्टेशन कुरालसी अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-बुढाना एवं 33/11 केवी सबस्टेशन सिकन्दरपुर कलाॅ अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-खतौली का औचक निरीक्षण किया और अनुरक्षण माह में कराये जा रहे कार्यों का जायजा लिया।

 प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि विद्युत उपकेन्द्रों के कन्ट्रोल रूम स्विच यार्ड की साफ-सफाई का विशेष प्रबन्ध किया जायें। उपकेन्द्रों के उपकरण, पावर ट्रांसफार्मर, वितरण परिवर्तकों का मानको के अनुसार अनुरक्षण सुनिश्चित कराया जाये। इस दौरान श्री संजय जैन निदेशक(वाणिज्य) ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अनुरक्षण कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वितरक परिर्वतकों के अनुरक्षण आदि के निर्देश दिये जिससे उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इस सम्बन्ध में जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर एवं हापुड़ के मुख्य विकास अधिकारियों से सम्पर्क कर, अनुरक्षण कार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिये अनुरोध किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप उपरोक्त जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा प्रदत कर्मचारियों ने बिजलीघरों पर स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts