प्रबंध निदेशक ने किया कोल्हु का औचक निरीक्षण

मेरठ। गन्ने की पिराई एवं केनक्रेशर सत्र के मद्देनजर प्रबन्ध निदेशक, चैत्रा वी. ने ग्राम अलीपुर अटेरना एवं सिकन्दरपुर कला अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-बुढ़ाना में कोल्हु का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोल्हू/केनक्रेशर संचालकों को बिना किसी परेशानी के अस्थाई संयोजन निर्गत किये जायें। उन्होंने कोल्हु/केनक्रेशर संचालको से अपील की है कि बिना वैध कनेक्शन अथवा बिजली चोरी से कोल्हु/केनक्रेशर न चलायें। अस्थाई कनेक्शन लेकर ही कोल्हु/केनक्रेशर चलायें ताकि भारी जुर्माने से बचा जा सके। बतादें  कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के 14 जनपदों में विभागीय टीमें गठित की गयी हैं जिनके द्वारा प्रवर्तन दल की सहायता से अवैध रूप से चल रहे कोल्हु/केनक्रेशर पर छापेमारी/आकास्मिक रेड की कार्यवाही की जा रही है। अवैध रूप से कोल्हु/केनक्रेशर चलता पाया जाने पर, एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts