कार सवारों की टोल प्लाजा पर दबंगई ,टोलकर्मियों को दौड़ाया
मेरठ। काशी टोल प्लाजा पर बुधवार रात्रि कार सवार युवकों की दबंगई देखने को मिली। टोल प्लाजा से कार फ्री न निकलने को लेकर कार सवार युवकों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर टोल कर्मियों को दौड़ा लिया। आरोपी कार सवारों की दबंगई टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद टोल कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज और तहरीर देकर थाने में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कार सवार युवकों ने काशी टोल प्लाजा पर टोल फ्री न करने पर जमकर उत्पात मचाया। दिल्ली की ओर से आ रही थार कार सवार युवकों ने टोल फ्री न करने पर हाथों में लाठी डंडे लेकर टोल कर्मियो को दौड़ा लिया। कार सवार युवकों द्वारा मारपीट के दौरान दो टोल कर्मचारी घायल हो गए। वहीं घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पुलिस ने टोल के कंट्रोल रूम में लगे कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर कार सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी। वहीं टोल कर्मचारियों ने परतापुर थाने पहुंचकर कार सवार युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं परतापुर थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि काशी टोल प्लाजा पर दिल्ली की ओर से आ रही एक थार कार में सवार युवक टोल से बचने के लिए वीआईपी लाइन से निकलने का प्रयास कर रहे थे। टोल कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर दी और टोल का बैरियर उखाड़ दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment