राजपूत समाज ने करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
मेरठ। जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके लिविंग रूम में हथियारबंद बदमाशों द्वारा गोली मारकर की गयी हत्या का विरोध चारों ओर हो रहा है। बुधवार को मेरठ में इसका विरोध प्रदर्शन किया गया। सरधना व मेडिकल में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए इस हत्याकांड से जुडे सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
मेरठ के मेडिकल कॉलेज से चौधरी चरण विवि तक राजपूत समाज ने पंकज चौहान के नेतृत्व में मेडिकल कालेज से विवि तक कैंडल मार्य निकालना। राजपूत समाज के लोगों का कहना है । इस मामले में राजस्थान सरकार की पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल हुआ है। जब पंजाब पुलिस के इनपुत से इस बात की जानकारी पहले से ही वहां की पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन पुलिस इस मामले में फेल रही । जिसका नतीजा है। करणी सेना के अध्यक्ष को उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उन्होने कहा इस मामले में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को देते हुए इस हत्याकांड में जो भी दोषी उनका यूपी की तरह एनकाउंटर होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment