न्यूटिमा हॉस्पिटल  को  मिला हाईकोर्ट से मिला स्टे !

मेरठ। न्यूटिमा प्रकरण में जहां मंगलवार को जहां  सीलिंग की कार्रवाई  पर 15 दिन की मोहलत मिली वही बुधवार को हाई कोर्ट से सीलिंग के मामले हॉस्पिटल को  हाईकोर्ट से स्टे मिलने  की चर्चा अस्पताल  में चलती रही।  इस दौरान कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई  खिलाई । वही इस मामले अस्पताल के चिकित्सक कुछ भी कहने से बच रहे है। वही निजी अस्पतालों के खिलाफ विधायक अतुल प्रधान का कलेक्ट्रेट में  तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। 
 इस दौरान विधायक अतुल प्रधान के प्रतिनिधिमंडल, पुलिस प्रशासन और सीएमओ  के बीच चली वार्ता  बेनतीजा रही । तीन मुख्य मांगों पर ही नहीं बनी सहमति, सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन, एडीएम सिटी ब्रिजेश कुमार सिंह और एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह के साथ सीएमओ ऑफिस में हुई थी । लेकिन किसी प्रकार की सहमति नहीं बनी। 
 आमरण अनशन के तीसरे दिन विधायक की  पत्नी सीमा प्रधान ने अनशन स्थल पर हवन का आयोजन किया  गया। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया। सीमा प्रधान का कहना था कि उनके पति जनता की लडाई लड रहे है।  जब जनता को इससे निजात नहीं मिलती है। तब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा। 



 विधायक अतुल के स्वास्थ्य की जांच करने  पहुंची मेडिकल टीम 
बुधवार को जिला अस्पताल से मेडिकल टीम कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन पर बैठे अतुल प्रधान का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पहुंची। इस दौरान टीम ने उनका मेडिकल चेकअप किया।  इस दौरान टीम ने बीपी, शुगर व खून के नमूने लिए । इस दौरान मेडिकल टीम ने उनसे सेहत के बारें पूछा। सीएमओ डा अखिलेश मोहन ने बताया  मेडिकल रिपोर्ट मेडिकल  बोर्ड द्वारा गुरुवार आएंगी। उन्होंने  बताया कि अतुल प्रधान की स्थिति नार्मल  है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts