सीएम योगी व कैबिनेट मंत्री सिंधिया ने किए राममंदिर और अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रगति की समीक्षा
अयोध्या (एजेंसी)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को निर्माणाधीन श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण किया समीक्षा बैठक में भाग लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे।
इसके पहले सभी ने हनुमान गढ़ी और फिर रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाई। बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लोगों को निमंत्रण कार्ड भेजे जाने शुरू हो चुके हैं। योगी सरकार प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
राज्य सरकार ने तय किया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के लोकार्पण के अवसर को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा और मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक राज्य के सभी प्रतिष्ठित मंदिर एवं मठों में अखण्ड रामायण, रामचरितमानस तथा हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन होगा। प्रदेश का संस्कृति विभाग इसके लिए आवश्यक तैयारी कर रहा है।
No comments:
Post a Comment