शाहजहांपुर में एनआईए का छापा, तीन हिरासत में
शाहजहांपुर (एजेंसी)।जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने शनिवार सुबह छापा मारा। बंडा पहुंचे एनआईए के अधिकारियों ने क्षेत्र से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। टीम तीनों आरोपियों को लेकर बंडा थाने पहुंची। अभी अधिकारियों ने मीडिया को कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने जाली नोटों से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की है।
एनआईए की टीम शनिवार सुबह बंडा के रामनगर कॉलोनी पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ विवेक उर्फ आदित्य को हिरासत में लिया। उसके पास से बरामद एक लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल, 70 हजार रुपये एनआईए की टीम ने कब्जे में ले लिया।
बताया जा रहा है कि बेंगलुरू में जाली नोटों से जुड़े एक मामले में विवेक उर्फ आदित्य का नाम सामने आया था। इसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। एनआईए ने विवेक के बाद नभीची रोड के रहने वाले विशाल और देवस्थान मोहल्ले के रहने वाले ज्ञानी को भी हिरासत में लिया है। सभी को लेकर एनआईए थाने पहुंचीं। थाने में लिखापढ़ी की गई। पुलिस अधिकारी अभी इस बारे में कोई बात करने को तैयार नहीं हैं।
No comments:
Post a Comment