आय से अधिक संपत्ति मामले में सेनेटरी इंस्पेक्टर की तलाश में सीबीआई की छापेमारी

इंस्पेक्टर पर इनाम घोषित कर चुकी है सीबीआई 

मेरठ।   कैंटोमेंट बोर्ड में सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात अभिषेक गंगवार के मेरठ और फर्रुखाबाद स्थित दो घरों पर एक साथ छापा मारा। एक टीम ने लालकुर्ती स्थित घर को करीब साढ़े चार घंटे तक सर्च किया। सेफ के अंदर से कुछ बैंकों की पासबुक, चेक बुक और एफडी के कागजात बरामद हुए है। सीबीआइ कोर्ट से अभिषेक का वारंट जारी होने पर फर्रुखाबाद में उसके घर पर दबिश दी गई। साथ ही सीबीआइ ने दस हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। बचाव के लिए हाईकोर्ट में गिरफ्तारी स्टे के लिए अभिषेक की तरफ से अर्जी लगाई गई।

सीबीआइ गाजियाबाद की टीम दोपहर डेढ़ बजे  सेनेटरी इंस्पेक्टर अभिषेक गंगवार के लालकुर्ती स्थित घर पर पहुंची। वहां पर पहले से सीबीआइ की सील लगी हुई थी। टीम ने कैंट बोर्ड के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर घर की सील तोड़ी। उसके बाद डेढ़ बजे से शाम छह बजे तक अभिषेक गंगवार के घर को सर्च किया। बताया जाता है कि सीबीआइ की टीम अभिषेक गंगवार की आय से अधिक संपत्ति की जांच कर रही है। टीम ने सेफ के अंदर से कई बैंकों की चेक बुक, पासबुक और एफडी भी बरामद की है। उसके अलावा कैंट बोर्ड की कुछ फाइलें भी उसके घर पर मिली है। सीबीआइ की टीम सभी कागजात को लेकर गाजियाबाद के लिए निकल गई। साथ ही घर को दोबारा से सील कर दिया। बताया जाता है कि एक टीम ने फर्रुखाबाद में अभिषेक के घर पर भी दबिश दी है। अभिषेक घर पर नहीं मिला है। पता चला कि उनके अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में गिरफ्तारी स्टे को लेकर अर्जी लगाई हुई है। उधर, सीबीआइ कोर्ट से अभिषेक का वारंट जारी हो गया है। सीबीआइ ने फरारी के चलते अभिषेक पर दस हजार का इनाम घोषित कर दिया। 

 ये था मामला 

 बता दें  छोटा बाजार लालकुर्ती  निवासी वरुण अग्रवाल गोविंद प्लाजा में अपनी दुकान के कुछ हिस्से में सवा माह पहले निर्माण कार्य करा रहे थे। कैंट बोर्ड के सेनेटरी इंस्पेक्टर योगेश यादव और अभिषेक गंगवार ने कार्य को रुकवा दिया। निर्माण कराने को 25 हजार की मांग की गई। कैंट के दोनों अफसरों को रकम का इंतजाम करने की बात कहकर वरुण अग्रवाल ने निर्माण कार्य पूरा करा लिया। उसके बाद दोनों के खिलाफ सीबीआइ गाजियाबाद को शिकायत दर्ज करा दी। 16 नवंबर को सीबीआइ की टीम ने कैंट बोर्ड में छापा मारकर 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ योगेश यादव को पकड़ लिया, जबकि अभिषेक गंगवार मौके से भाग गया था। तभी अभिषेक के घर को भी सील कर दिया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts