आईआईएमटी विश्वविद्यालय में फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड टूरिज्म द्वारा सात दिवसीय “नर्चरिग अन्टरप्रेनयोरियल माइंडसेट फ्रॉम फैकल्टी टू फैसीलीटेटर” का आयोजन किया गया।
एफडीपी की शुरुआत सोनल अग्रवाल द्वारा स्वागत और कार्यक्रम परिचय के साथ हुई। एसओएचएमसीटी के डीन डॉ॰ मसूद असलम ने उद्यमशीलता शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
वक्ता अक्षय राज, संदीप वर्मा, वैभव शर्मा, निर्भय कुमार, डॉ॰ शिव मोहन, डॉ॰ संदीप कुमार, डॉ॰ अतुल अग्रवाल ने प्रत्येक सत्र में भाग लेने वाले संकाय सदस्यों को नए विचारों से समृद्ध किया। एसओएचएमसीटी के डिप्टी डीन निर्भय कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता , प्रतिकुलाधिपति डॉ॰ मयंक अग्रवाल और कुलपति डॉ॰ दीपा शर्मा ने आयोजको को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment