सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्द नाक मौत
हापुड।जनपद हापुड के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में बुधवार की देर रात को शाहपुर जट्ट गाँव के पास पुराने हाइवे पर दूध की पिकअप गाड़ी और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाबूगढ़ पुलिस के बताया कि पप्पू कालोनी थानां साहिबाबाद (जनपद गाजियाबाद) निवासी देवा, आकाश और मेरठ जनपद के गोविंदपुरी माछरा निवासी केशव बाइक पर सवार होकर गढ़मुक्तेश्वर की तरफ से आ रहे थे। जैसे ही वह पुराने हाइवे पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर जट्ट गाँव के पास पहुंचे तो दूध की पिकअप गाड़ी से बाइक सवारों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर बाबूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे में देवा और केशव की सिखेड़ासीएचसी ले जाते समय मौत हो गई। जबकि आकाश को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी भी सुबह तड़के मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के बारे में जानकारी कर उनके परिजन को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया और आनन फानन में वह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की बाबूगढ़ पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment