तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्ली (एजेंसी)।
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को गुरुवार रात एर्रावल्ली में अपने फार्म हाउस पर थे। इस दौरन वह अचानक से गिर गए जिससे उनके कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री को इसके तुरंत बाद सोमाजीगुडा के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने जब उनका परीक्षण किया तो पाया कि बीआरएस प्रमुख के कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया है। पार्टी प्रमुख के घायल होने की खबर सुनकर तेलंगाना के कोने-कोने से बीआरएस के विधायक अस्पताल जा रहे हैं जहां वह भर्ती हैं।
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारत राष्ट्र समिति को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने चुनाव से पहले दावा किया था कि वह फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस के रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। बता दें कि केसीआर इस बार कामारेड्डी सीट से अपनी भी सीट नहीं बचा पाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts