शादी का झांसा देकर 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म
शादी की जिद पर अड़ी छात्रा तो अश्लील वीडियो किया वायरल
मेरठ। थाना टीपीनगर क्षेत्र की एक कालोनी निवासी छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। जब पीड़ित छात्रा आरोपी से शादी की जिद करने लगी तो आरोपी ने धोखे से बनाए अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान छात्रा ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी अपने दोस्त के साथ उसका अपहरण कर ले जाने लगा। किसी तरह छात्र ने अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कम कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
कॉलोनी निवासी 12वीं की छात्रा का आरोप है कि उसके पड़ोस के रहने वाले युवक ने पहले उससे दोस्ती की, इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा। छात्रा का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने धोखे से उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। छात्र ने जब आरोपी से शादी की जिद की तो आरोपी ने उसे अश्लील वीडियो दिखाते हुए धमकी दे डाली। शादी की जिद करने पर छात्रा का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अपने एक दोस्त के साथ उसका अपहरण कर ले जाने लगा।
किसी तरह छात्र आरोपियों के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची और दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वहीं थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि छात्र की तहरीर पर मुकदमा कायम कर दिया गया है। छात्र का मेडिकल कराया जा रहा है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment