मुझे सोना नहीं, हीरा पसंदः सुष्मिता सेन

मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 48 साल की हो गईं। वह अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में बात करने से कभी नहीं कतराती हैं। उनका ऑन-ऑफ रिलेशनशिप अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है।
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में ललित मोदी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की है। उन्होंने खुलासा किया है कि जब उनका ये रिश्ता एक अलग फेज में था। सुष्मिता सेन ने बताया कि उन्होंने ललित मोदी के साथ अपना रिलेशनशिप स्टेटस कभी शेयर नहीं किया। उन्होंने एक बार सोशल मीडिया पर यह जरूर साफ किया था कि उन्होंने शादी नहीं की है।
उन्होंने कहा, मैंने सिर्फ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली, क्योंकि कभी-कभी मुझे लगता है कि जब लोग चुप रहते हैं, तो उनकी चुप्पी को कमजोरी या डर समझ लिया जाता है। मुझे बस एक पोस्ट डालने की जरूरत थी, ताकि उन्हें पता चल सके कि मैं हंस रही हूं। उसके बाद, मेरा काम खत्म हो गया। एक्ट्रेस ने आगे कहा, मीम्स बहुत मस्त आ रहे हैं। मजा आ रहा है। लेकिन क्या है, किसी को अगर आप गोल्डडिगर बुलाते हो तो उसे मॉनटाइज तो मत करो कम से कम। और अपने तथ्यों की जांच करो। मुझे सोना नहीं हीरा पसंद है। खैर, वह दूसरा फेज था, अलग एक्सपीरियंस था और अलग चीज थी। और अगर मैं किसी से शादी करने जा रही थी, तो मैं उनसे शादी करूंगी। मैं कोशिश नहीं करती। या तो मैं ऐसा करती हूं या नहीं करती हूं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts