परिवार संग नहीं मना पाऊंगी दिवाली : अमनदीप सिद्धू

मुंबई। एक्ट्रेस अभिनेत्री अमनदीप सिद्धू, जो वर्तमान में शो 'सौभाग्यवती भव-नियम और शर्ते लागू' में नजर आ रही हैं, ने साझा किया कि शो की शूटिंग में बिजी रहने के चलते वह इस बार अपने परिवार के साथ दिवाली नहीं मना पाएंगी।
इस बारे में बताते हुए, अमनदीप ने कहा: हर साल, मैं अपने परिवार के साथ दिवाली मनाती हूं, लेकिन इस बार, 'सौभाग्यवती भव' की शूटिंग में बिजी होने के चलते, मैं अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट नहीं कर पाऊंगी।
उन्होंने कहा, इस बार मुझे अपने परिवार, घर का बना खाना और सारी तैयारियों की याद आएगी, क्योंकि मैं हमेशा अपनी मां के साथ घर को सजाती थी। हालांकि, इस बार मैं पहली बार 'सौभाग्यवती भव' परिवार के साथ दिवाली मनाऊंगी। आप सभी को मेरा मैसेज है कि पटाखे न जलाएं, खुशियां बांटें, मजे करें और आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
अमनदीप 'सौभाग्यवती भव' में सिया का किरदार निभा रही हैं, जबकि धीरज धूपर राघव की मुख्य भूमिका में हैं। 'सौभाग्यवती भव' स्टार भारत पर प्रसारित होता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts