कैंट विधायक ने किया निरीक्षण व सर्वे
मेरठ। शुक्रवार को दिल्ली सहारनपुर रेलवे लाइन पर रोहटा रोड से सरधना रोड, कंकरखेड़ा के बीच पड़ने वाले पाँच रेलवे क्रासिंग रेस कोर्स, ग्रास मंडी, कासिमपुर आदि फाटक नंबर 27,28,29,28A,28C पर अंडर पास तथा फ़्लाइओवर बनवाने हेतु कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने नोर्थन रेलवे एवं सेतु निगम उत्तर प्रदेश के इंजीनियर्स एवं अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण और सर्वे किया।
No comments:
Post a Comment