आरजीपीजी में  सतर्कता पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 

 मेरठ।  रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज तथा यूनियन बैंक रघुनाथ गर्ल्स कॉलेज शाखा के संयुक्त तत्वाधान में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता मलिक  के संरक्षण में आयोजित किया गया। 

   प्रत्येक वर्ष 30 अक्टूबर से 5 नवंबर के मध्य सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है इस वर्ष इसकी थीम थी भ्रष्टाचार को ना कहें राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध रहे। इसी विषय को लेकर 35 प्रतिभागियों ने सुंदर पोस्टर बनाकर इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के लौह पुरुष का जन्मदिन होने के कारण यह सप्ताह मनाया जाता है कार्यक्रम के अवसर पर डीजीएम योगेश चौरसिया बैंक के विजिलेंस ऑफिसर कुमार आशुतोष तथा आर. जी. कॉलेज शाखा के मैनेजर प्रिंस शर्मा तथा गरिमा अग्रवाल असिस्टेंट मैनेजर तथा प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता मलिक ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता मलिक  ने छात्राओं को जीवन के हर क्षेत्र में जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया , उन्होंने कहा कि हमको किसी भी प्रकार से भ्रष्टाचार का हिस्सा नहीं बनना चाहिए ना  हमको घूस लेना चाहिए और ना ही देना चाहिए चाहे उसके लिए हमें कुछ संघर्ष करना पड़े, हम उसके लिए संघर्ष करें और धैर्य के साथ भ्रष्टाचार का विरोध करें । प्रतियोगिता में मुस्कान बीए फिफ्थ सेमेस्टर तथा गीतिका बीए फिफ्थ सेमेस्टर को प्रथम पुरस्कार राखी एम.ए. प्रथम वर्ष को द्वितीय पुरस्कार साएबा मेवाती बीए को तृतीय पुरस्कार तथा निशिता एम.ए. प्रथम वर्ष प्राची व इँशा एम. ए. तृतीय सेमेस्टर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना रानी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पूनम लता सिंह ने किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की शिक्षिकाओं डॉक्टर नाजिमा इरफान ,कुमारी हिना यादव, गरिमा कुमारी तथा कोमल अनुरागी का अथक सहयोग रहा ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts