नोएडा में अंक-यूकेजी ने वंचित छात्रों को शैक्षिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की ‘यू ग्रो’ छात्रवृत्ति
नयी दिल्ली। दिल्ली की प्रसिद्ध एनजीओ ‘अंक’ और ‘यूकेजी’ कंपनी ने गरीब और वंचित छात्रों को शैक्षिक सहायता प्रदान करने के लिए ‘यू ग्रो’ छात्रवृत्ति की शुरुआत की है। 16 नवंबर 2023 को दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 66 में स्थित अंक-यूकेजी लर्निंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना के पहले चरण में ममूरा के 10 वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया।
‘अंक’ संस्था के कार्यकारी निदेशक अभिषेक किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि यूकेजी कंपनी के सहयोग से शुरू की गई यू ग्रो छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों का चयन उनकी पारिवारिक आय और शैक्षिक सफलता के साथ एक सख्त जांच मानदंड का पालन करते हुए किया गया है।
अभिषेक किशोर ने ये भी बताया कि इस योजना के पहले चरण में 10 छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें छात्रवृत्ति के रूप में 10-10 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि यूकेजी ने छात्रवृत्ति के लिए धनराशि अपने पुराने कंप्यूटर सिस्टम की बिक्री और यूकेजी स्वयंसेवकों से दान के माध्यम से जुटाई गई थी। अभिषेक कुमार कहते हैं अंक और यूकेजी ने वंचित छात्रों को उनकी शैक्षिक यात्रा में सहायता करने के लिए 100 छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजना बनाई है।
यूकेजी कंपनी से जुड़े जोनाथन प्रोफिट ने इस कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समय के जाल में, आप अद्वितीय धागे हैं-अतीत में अपरिवर्तित, वर्तमान में अद्वितीय और भविष्य में अपराजित, तुम खास हो, क्योंकि तुम्हारे जैसा कोई नहीं है। इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं।
यूकेजी ग्लोबल टीम से जॉन बॉयल ने इन विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए अंक संस्था को बधाई दी।
आपको बता दें कि यूकेजी कंपनी ने अपनी सीएसआर पहलों के तहत वर्ष 2015 में ‘अंक’ संस्था के साथ हाथ मिलाया था, ताकि भारत में प्रवास के सबसे बड़े शिकार वंचित प्रवासी समुदायों के बच्चों के जीवन को शिक्षा के माध्यम से सशक्त किया जा सके। इस सहयोग के बाद से, अंक ने यूकेजी के साथ मिलकर बच्चों को सहायता शिक्षा प्रदान करके और उन्हें सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाने में मदद करके एवं सरकार के सर्व शिक्षा अभियान का समर्थन करके 1100 से अधिक बच्चों जीवन को प्रभावित किया है।
आपको ये भी बता दें कि ‘अंक’ दिल्ली एनसीआर में स्थित एक गैर-सरकारी और गैर-लाभकारी संगठन है। जिसकी स्थापना 2004 में वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करने और ग्रामीण और शहरी युवाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के मिशन के साथ की गई थी। यह संगठन किशोर लड़कियों और महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर भी ध्यान केंद्रित करता है।
इसके अलावा उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए शिक्षा को एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में पहचानते हुए अपने शिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 40 हजार से अधिक स्कूल से बाहर के बच्चों को प्रभावित किया है। इसके अलावा 40 हजार से अधिक वंचित परिवारों को उनकी स्वास्थ्य पहलों से लाभ हुआ है, जबकि 15 हजार से अधिक युवाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार प्राप्त किया है। अंक लाखों लोगों के लिए ज्ञान की शक्ति को खोलकर एक बेहतर कल की कल्पना करता है।
No comments:
Post a Comment