घर के बाहर खड़े अधिवक्ता पर स्कूटी सवार बदमाशों ने की फायरिंग
बाल- बाल बचे अधिवक्ता गोली लगने से
मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में स्कूटी सवार बदमाशों ने की अधिवक्ता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना बीती देर रात की है। युवक एडवोकेट के घर के बाहर पहुंचे और फायरिंग कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची नौचंदी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को खोज रही है।
भवानी नगर निवासी मोनू उर्फ शहरयार में देर रात करीब 1 बजे स्कूटी पर 2 युवक पहुंचे। उन्होंने मोहल्ले में रोड साइड खड़े युवकों से किसी जो एडवोकेट बताए जा रहे हैं उनके बारे में पूछा। इन युवकों ने अनभिज्ञता जता दी। यहां से दोनों युवक आगे एक कन्फेक्शनरी में घुस गये। वहां भी उन्होंने वहीं सवाल किया। दुकान में मौजूद युवक ने भी जब मोनू की जानकारी न होने की बात कही तो दोनों बाहर आ गये। अचानक शहरयार उर्फ मोनू उन्हें दिखाई दे गया। युवकों ने एडवोकेट शहरयार पर फायरिंग कर दी। युवकों ने एक के बाद एक तीन फायर किये गये। नौचंदी थाने की फैंटम पहुंची और पास लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर लेकर लौट गई। गनीमत रही अधिवक्ता को गोली नहीं लगी। इसके बाद हमलावर धमकी देकर फरार हो गये।
इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि हमलावरों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। 4 लोगों के खिलाफ वकील ने तहरीर दी है, उनकी जांच कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment